- पंडित दयानंद शास्त्री
छत्तीसगढ़ एवं कांग्रेस की मिथुन राशी बनती है। वर्तमान में मिथुन राशी से पंचग्रही योग 12वें स्थान से गोचर कर रहा है। पंचग्रही योग सूर्य, मंगल, बुध, शुक्र एवं गुरु
गृह के एक साथ गोचर में भ्रमण के कारण बनाता है।
विशेष
सावधानी रखें राहुल गाँधी
राहुल गाँधी की
जन्म/लग्न कुंडली में कालसर्प योग विद्यमान है। वेसे उनकी कुंडली में अभी अष्टम स्थान गोचर में पंचग्रही
योग बन रहा है। साथ ही शनि का वक्री होना, आग में घी का योगदान देने जेसी स्थिति निर्मित कर रहा
है।
इसलिए राहुल
गाँधी को कम से कम आगामी 08 जुलाई
2013 तक विशेष रूप
से सावधान/सतर्क रहना चाहिए। उन्हें भीड़भाड़
भरे स्थान, यात्रा
आदि से दूर रहना चाहिए, इसी में उनका लाभ है।
शुभम भवतु, कल्याण
हो।
*****
Astrological reasons for Naxal
Violence in Chhattisgarh