नौगॉव (जिला छतरपुर, म. प्र.) में‘ हुई गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब’ की स्थापना
2/6/2013 7:27:50 AM
Post Your Review
- टीम हिंदियन एक्सप्रेस
पत्रकारिता के पुरोधा शहीद
गणेश शंकर विद्यार्थी की स्मृति में नौगॉव (छतरपुर, म. प्र.)
में ‘गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब’ का पंजीयन हो गया है। क्लब का कार्यक्षेत्र संपूर्ण मध्य
प्रदेश है। प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष संतोष कुमार गंगेले के अनुसार यह प्रेस
क्लब प्रदेश के पत्रकार साथियों को एक मंच पर लाने का प्रयास है।
गंगेले ने बताया कि प्रेस क्लब का उद्देश्य
प्रिंट मीडिया, इलैक्ट्राकिन मीडिया, सोषल मीडिया, स्वतंत्र पत्रकारों को एक
मंच प्रदान करना है। पत्रकारों को संगठित कर,
भारत सरकार एवं
प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य भी किए
जाएंगें। इसके अतिरिक्त कर्मठ पत्रकारों, समाजसेवी, ईमानदार नेता, अधिकारियों,
प्रतिभाशाली
बच्चों को सम्मान देने का कार्य क्लब की ओर से करेगें तथा भारतीय संस्कृति, संस्कारों पर विभिन्न आयोजन भी किए जाएंगें।
क्लब का सदस्य बनने के लिए संतोष
कुमार गंगेले से मोवाईल नं. 09893196874 पर अथवा ई-मेल santoshgangele92@gmail.com द्वारा
संपर्क किया जा सकता है।
*****


, ,
|