एक मुलाकात
- अरुण कुमार बंछोर
आज
के दौर में रश्मि प्रभा बहुत बड़ा नाम है। वे किसी परिचय के मोहताज नहीं है।
देश
के तमाम बड़े कवि उनके आदर्श और मार्गदर्शक है। उनकी माँ ही उनकी प्रेरणा है। वे
कहती है कि कुम्हार जिस तरह निरंतर चाक पर मिटटी को आकार देता है, उस तरह मेरी माँ ने
सोचने को धूलकण ही सही, दिया और लीक से हटकर एक पहचान दी। उनकी हर सम्भव कोशिश होती
है कि व्यक्ति, स्थान, समय, स्थिति
को अलग अलग ढंग से प्रस्तुत करें, लोगों को सोचने पर विवश करें। उनका कहना है कि पारिवारिक
पृष्ठभूमि और इस नाम ने जीवन चक्र के चाक पर मुझे शब्दों का कुम्हार बनाया और
निरंतर लिखने के लिए कई उतार-चढ़ाव दिए। यूँ सच पूछिये तो एक नाम से बढ़कर जीवन
अनुभव होता है एक ही नाम तो कितनों के होते हैं नाम की सार्थकता सकारात्मक जीवन के
मनोबल से होती है हवाओं का रूख जो बदले सार्थक परिणाम के लिए असली परिचय वही होता
है। उनसे सभी पहलुओं पर बेबाक बात की। प्रस्तुत है बातचीत के अंश -
प्र. आपको इस क्षेत्र में रूचि कैसे हुई ?
उ. साहित्यिक माहौल तो बचपन से
था - सौभाग्य कि प्रकृति के सौन्दर्य कवि सुमित्रानंदन पन्त ने मुझे 'रश्मि' नाम दिया - पारिवारिक
पृष्ठभूमि और इस नाम ने जीवन चक्र के चाक पर मुझे शब्दों का कुम्हार बनाया और
निरंतर लिखने के लिए कई उतार-चढ़ाव दिए।
जि़न्दगी की धरती बंजर हो या
उपजाऊ सामयिक शब्द बीज पनपते रहते हैं, मिटटी से अद्भुत रिश्ता था तो रूचि बढ़ती गई।
प्र. आपके प्रेरणाश्रोत और आदर्श कौन है?
उ. कोई एक नाम लिख दूँ तो
नाइंसाफी होगी, क्योंकि हिंदी साहित्य के कई कवि , लेखक ऐसे हैं - जिन्होंने मेरे परिवार से परे मेरे
भीतर एक दिव्य ज्योति की प्राणप्रतिष्ठा की - सुमित्रानंदन पन्त, हरिवंश राय बच्चन,
रामधारी सिंह
दिनकर, जयशंकर
प्रसाद, मैत्रेयी
देवी, शिवानी,
शिवाजी सामंत,
आशापूर्णा देवी,
प्रेमचंद, शरतचंद्र ..... आदर्शों
की कमी नहीं - जिसमें मेरी माँ स्व. सरस्वती प्रसाद हैं।
कुम्हार जिस तरह निरंतर चाक पर मिट्टी
को आकार देता है, उस तरह मेरी माँ ने सोचने को धूलकण ही सही, दिया और लीक से हटकर एक पहचान
दी।
प्र. आपकी उपलब्धि क्या-क्या है?
उ. पहली उपलब्धि काबुलीवाले की 'मिन्नी' होना, जिस नाम से मुझे सबने
पुकारा, मेरी
दूसरी उपलब्धि पंत की 'रश्मि' होना, इस नाम ने मुझे एक उद्देश्य दिया कि मैं इस नाम का हमेशा
मान रखूँ ! इससे परे हमें जानना होगा कि हम उपलब्धि कहते किसे हैं ! 4, 5 काव्य-संग्रह, कुछ पुरस्कार .... ?
मेरे ख्याल से
किताबें, पुरस्कार
- इन सबसे ऊपर की उपलब्धि है भीड़ में एक पहचान। और यह उपलब्धि मुझे मिली है,
ख़ुशी होती है जब
कोई मुझसे अपनी किताब की भूमिका लिखने को कहता है.उनकी ज़ुबान पर मेरा नाम मेरी
उपलब्धि है।
प्र. आप परिवार के बीच साहित्य के लिए समय कैसे निकल पाते है?
उ. परिवार यानि मेरे बच्चे,
शब्द - मेरे बच्चे,
मकसद, उद्देश्य इन्हें इनका
मुकाम देना तो इनके लिए मेरे पास समय होता ही होता है।
प्र. क्या आपको अपने परिवार से सहयोग या प्रोत्साहन मिलता है?
उ. जैसा कि मैंने आरम्भ में ही
कहा कि परिवार में बचपन सेएक साहित्यिक वातावरण था, मिटटी की सोंधी खुशबू सा
आदान-प्रदान हमारी बातचीत में था, मेरे बच्चे भी इससे अछूते नहीं रहे, उनकी मोबाइल पर मेरे गीत का होना,
उसे सुनना मेरे
लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन है।
प्र. गीतों से आपका क्या तात्पर्य है? आपके गीत कहीं ज्?
उ. मेरे गीतों को धुन में ढाला
ऋषि कम्पोजर ने, स्वर कुहू गुप्ता और श्रीराम इमानी ने दिए ज् अल्बम बनाने की ख्वाहिश थी,
पूरी नहीं हुई है
पर नि:संदेह, विश्वास है, वो सुबह कभी तो आएगी ...
प्र. भविष्य की क्या योजना है या कोई तमन्ना है?
उ. जीवन का कोई एक पहलु ही नहीं
होता, उसे
देखने काहर व्यक्ति का अपना नजरिया होता है, ज् मेरी हर सम्भव कोशिश होती है
कि व्यक्ति, स्थान, समय, स्थिति
को अलग अलग ढंग से प्रस्तुत करूँ, लोगों को सोचने पर विवश करूँ ज् वर्तमान, भविष्य की यही ख्वाहिश
है
प्र. सबसे सुखद क्षण कौन सा है?
उ. हर वह क्षण जिसमें मेरे
बच्चों के चेहरे खिलखिलाते हैं और मुझे सुकून भरे शब्द दे जाते हैं
प्र. ऐसा कोई समय आया हो जब आपको बहुत निराशा मिली हो?
उ. निराशा जब भी होती है,
व्यक्तिगत होती है
- लेखन से जुडी हो या जि़न्दगी से, पर बहुत निराशा के पल में एक अदृश्य ताकत मुझमें शक्ति का
संचार करती रही, इसलिए एक वक़्त के बाद मैंने उसे भुलाने की कोशिश की।
रश्मि प्रभा
संक्षिप्त परिचय
काव्य-संग्रह : शब्दों का रिश्ता (2010), अनुत्तरित
(2011), महाभिनिष्क्रमण से निर्वाण तक (2012), खुद की
तलाश (2012), चैतन्य (2013)
संपादन : अनमोल संचयन (2010), अनुगूँज
(2011), परिक्रमा (2011), एक
साँस मेरी (2012), खामोश, खामोशी और हम (2012), बालार्क
(2013) , एक थी तरु (2014), वटवृक्ष (साहित्यिक त्रैमासिक
एवं दैनिक वेब पत्रिका - 2011 से 2012)
ऑडियो-वीडियो संग्रह : कुछ उनके नाम (अमृता प्रीतम-इमरोज के
नाम)
सम्मान : परिकल्पना ब्लॉगोत्सव द्वारा वर्ष 2010 की सर्वश्रेष्ठ कवयित्री का सम्मान, 'द संडे इंडियन’ पत्रिका
द्वारा तैयार हिंदी की 111
लेखिकाओं की सूची में शामिल नाम, परिकल्पना
ब्लॉगर दशक सम्मान - 2003-2012, शमशेर
जन्मशती काव्य-सम्मान – 2011, अंतर्राष्ट्रीय
हिंदी कविता प्रतियोगिता 2013
भौगोलिक क्षेत्र 5 भारत
- प्रथम स्थान प्राप्त, भोजपुरी फीचर फिल्म साई मोरे
बाबा की कहानीकार, गीतकार

अरुण कुमार बंछोर
(वरिष्ठ पत्रकार, रायपुर)
***


Mom made me word potter on the
potter wheel of life – Rasmi Prabha